भाजपा विधायक दल कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
रामचंद्र जांगड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो सुनाई
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस वक्त के पॉलीटिकल एडवाइजर प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह की एक पुरानी आडियो सुनाई
भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते है हम लोगों के बीच जाएंगे , बीजेपी के कामकाज का हिसाब लेंगे – जांगडा
मैं रोहतक से शुरुआत करता हूं , जहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहते हैं
रामचंद्र जांगडा ने आरक्षण आंदोलन के दौरान रोहतक में हुई आगजनी, तोडफोड की घटनाओं का जिक्र किया
उस दौरान की मनोहर सरकार की तरफ से की गई मदद का जिक्र किया
भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसाब मांग रहे हैं, मैं सरकार ने जो मदद की मैं वह हिसाब दे रहा हूं
कांग्रेस के गुंडों ने कई घटनाएं प्रदेश में की थी
भूपेंद्र सिंह सरकार ने गुड़गांव के कई गांव की जमीन को 20 लख रुपए के हिसाब से नोटिस दिया, बिल्डर ने 40 लाख की जमीन किसानों से ली
सरकार ने सेक्शन 4 और 6 रद्द कर दिया बिल्डर ने करोड़ों की वह जमीन
हुड्डा सरकार ने सीएलयू बेचे, नौकरियां बेची
छाज तो बोले , छलनी भी बोले – रामचंद्र जांगड़ा