केन्द्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब से निखिल से बातचीत हुई है तब से चर्चा करते रहे कि भाजपा में कुछ तो विशेष है, जो उन्हें पार्टी की ओर खींच रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि आज निखिल पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि निखिल मदान की ज्वाईनिंग इतनी शुभ है कि दो दिन पहले ही राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली प्रदेशाध्यक्ष बने हैं, उन्हें भी बधाई देते हैं, जो प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंच पर आए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि निखिल के साथ 150 से अधिक स्थानीय नेता, जिनमें पार्षद व दूसरे दायित्व पर रहे गणमान्य लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में सबका मान-सम्मान होता है उसी तरह नए शामिल हुए सदस्यों का भी मान-सम्मान होगा। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तीन माह बाद एक और पड़ाव आने वाला है जब प्रदेश में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।