सोनीपत के मेयर निखिल मदान ने भाजपा की सदस्यता ज्वाइन करते हुए कहा कि मेरे लिए बड़ा ही गौरव का क्षण है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे सदस्यता दिलाई है। आज वह भाजपा परिवार का हिस्सा बन गये हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी जिम्मेवारी लगाएगी, उसे 100 प्रतिशत पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। देश में जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है उसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाएंगे।