विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को अपने विधान सभा क्षेत्र के 3 गांवों में 6 विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन विकास कार्यों पर 153.59 लाख रुपये खर्च होंगे। इस दौरान उन्होंने टिब्बी और सुल्तानपुर में धर्मशाला का शिलान्यास किया वहीं, सुल्तानपुर और खेतपुराली से विभिन्न गांवों के लिए जाने वाले वाली 4 सड़कों के नवीनीकरण कार्य का शुभारम्भ किया। इस शुरुआत के साथ लोगों की करीब 18 साल पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास करवा रही है। दोनों गांवों में नई चौपाल बनने से ग्रामीणों को बड़ी सौगात मिलेगी। अरसे से लोग इसके लिए मांग कर रहे से। गुप्ता ने बताया कि टिब्बी गांव की बीसी चौपाल 30 लाख रुपये की लागत से बनेगी। वहीं, सुलतानपुर में चौपाल निर्माण पर 45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
सुलतानपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग-7 तक सड़क की मरम्मत पर 42 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसी प्रकार पर खेतपुराली से तीन सड़कों की मरम्मत होगी। इनमें दूधगढ़ तक 3.37 लाख से त्रिलोकपुर तक 1.22 लाख और दुल्लोपुर तक की सड़क पर 32 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़कों की मुरम्मत पूरे क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। बता दें कि इन गांवों के लोग लंबे समय से इन विकास कार्यों की मांग कर रहे थे। इन कार्यों का शिलान्यास कर विधान सभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की बड़ी मांगों को पूरा कर दिया है।
ग्रामीणों ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अपनी विकास पुरुष की छवि के अनुरूप क्षेत्र की तरक्की में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन सड़कों की मुरम्मत काफी लंबे समय से लंबित थी। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान गुप्ता ने स्थानीय निवासियों से बात करते हुए कहा हमारे लिए गांवों का विकास भी उतना ही जरूरी है जितना शहरों का। गांव खेतपुराली में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाकर 50 साल पुरानी मांग पूरी की है। यहां स्कूलों को भी अपग्रेड किया गया है।