*बसपा से तीसरी बार गठबंधन करने के सवाल पर अभय चौटाला का बयान*
हमने पहले गठबंधन जब किया था हमने मिलकर 5 सीटें जीती थीं हमने कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को समर्थन दिया था
दूसरी बार गठबंधन किया तब हमारे ही कुछ स्वार्थी लोग हमसे अलग हो गए थे जिससे हमें नुक्सान हुआ औऱ गठबंधन टूटा था
हमने फिर लोगों की भावनाओं को देखते हुए गठबंधन किया और विधानसभा के बाद भी आगे आने वाले चुनाव मिलकर लड़ेंगे।
अगर जरुरत पड़ी तो आम आदमी पार्टी से भी बात कर सकते हैं लेकिन यह बाद की बात है
अभय ने कहा अगर किसी अन्य दल से गठबंधन होगा तो उन्हें सीट इनेलो की 53 सीट में सीटे मिलेंगी