*अभय चौटाला ने कहा इनेलो बसपा ने कॉमन एजेंडे तय किए है*
सबसे पहले एससी वर्ग की लंबित नौकरियों को तुरंत भरा जाएगा
एससी वर्ग के लोगो को जो भूमिहीन लोग है उन्हें 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे
एससी वर्ग के बच्चो को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी
एससी और बीसी वर्ग के बच्चो से स्नातक तक की पढ़ाई का कोई खर्च नही लिया जाएगा– अभय चौटाला
जनरल कैटेगरी के MBBS बच्चो से जो बॉन्ड भरवाए जा रहे है उसे खत्म करेगे– अभय चौटाला
अग्निविर योजना को खत्म करेगे, स्वामीनाथन योजना को लागू करेगे– अभय चौटाला
एमएसपी का गारंटी कानून बनाएंगे– अभय चौटाला
HKRN को खत्म करके स्थाई नौकरियां निकालेगे– अभय चौटाला
हरियाणा में पोर्टल्स को खत्म करेगे– अभय चौटाला
कर्मचारियों की ओपीएस स्कीम को फिर से लागू करेगे– अभय चौटाला
कानून व्यवस्था को प्रदेश में सख्ती से लागू करेगे– अभय चौटाला
बुढ़ापा पेंशन 7500 महीने के हिसाब से देने का काम करेगे– अभय चौटाला
हर घर से एक पढ़े लिखे बच्चे को सरकारी नौकरी देने का काम करेगे– अभय चौटाला
2100 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेगे– अभय चौटाला
500 रूपये से ज्यादा बिजली का बिल किसी घर का नही आयेगा, पानी का बिल नहीं आएगा– अभय चौटाला
हर गृहणी को 1 गैस का सिलेंडर हर महीने मुफ्त में देने का काम करेगे, साथ ही 1100 रूपये गृहणी को देने का काम करेगे– अभय चौटाला
अभय चौटाला बोले किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा यह बाद में तय किया जाएगा