हरियाणा के शहरी निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा
हैप्पी योजना के तहत गरीब परिवारों को करवाई जाएगा तीर्थ स्थलों का भ्रमण
आज कुरुक्षेत्र से अयोध्या के लिए फ्री एक बस को किया है रवाना
पंचकूला करनाल और कैथल से भी अयोध्या श्रद्धालुओं को भ्रमण करवा चुकी है एसी बसें
इससे पहले श्रद्धालुओं को वृंदावन, खाटू श्याम आदि के करवाए हैं दर्शन
बरसात के सीजन को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश– सुभाष सुधा
लापरवाही सहन नहीं की जाएगी
लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों को किया जाएगा निलंबित
अब तक दोषी 15 कर्मचारी निलंबित बाकियों पर कार्रवाई जारी– सुभाष सुधा