कांग्रेस ओबीसी डिपार्मेंट के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने कहा
*पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ूंगा, मेरा लड़ने का का इरादा नहीं।*
चिरंजीव राव रेवाड़ी से चुनाव लड़ ही रहा है ।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर बोले कैप्टन अजय यादव।
हरियाणा कांग्रेस भी अपने चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है
पिछड़ा वर्ग न्याय चौपाल हमने पंचकूला में की थी 13 जुलाई को करनाल में हमारी मीटिंग है।
इस तरह के दौरों व प्रोग्राम से कोई फर्क करने वाला नहीं है
चुनाव को देखते हुए लगातार घोषणा कर रहे हैं
सरपंच के लिए कहा 21 लख रुपए देंगे
डेढ़ महीना बचा हुआ है कब तो पैसे देंगे
घोषणाएं केवल भ्रमित करने की कोशिश है।
लोकसभा चुनाव में हमारे 7 भी सीट आ सकती थी
विधानसभा चुनाव में मेरिट के आधार पर टिकट दिए गए तो 70 पर हम करेंगे।
क्रीमी लेयर की वार्षिक आय सीमा को 8 लाख बढ़ाना ,HKRN में नौकरियों का कोटा 27% बढ़ाना केवल घोषणा है 10 दिन हो गए नोटिफिकेशन नहीं आया है।
पार्टी के नेता चाहे कुमारी शैलजा हो या भूपेंद्र हुड्डा जिनके भी कार्यक्रम होंगे समय के अनुसार शिरकत करूंगा।
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर सरकार पूर्ण रूप से फेल हो गई है सरकार को जवाब देना चाहिए।