*मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
पीसी में सीएम के साथ प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद
नायब सिंह सैनी ने कहा कल एक एपिसोड भारत के लोकतंत्र के मंदिर में हुआ
विपक्ष के नए – नए नेता बने है उन्होंने जिस तरह से देश मे एक बहुत बड़े वर्ग को अपमानित करने का काम किया गया
नायब सैनी ने कहा सबसे पहले उसकी घोर निंदा करता हूँ
जिस तरह से राहुल गांधी का व्यवहार है उसमें विपक्ष की जो भूमिका होनी चाहिए वो विपक्ष की भूमिका दिखाई नही दे रही
राहुल गांधी ने कहा जो लोग अपने को हिन्दू कहते है , वो सदा असत्य और हिंसा फैलाते है ये बयान दुर्गर्भाग्यपूर्ण है — सीएम
नेता प्रतिपक्ष ने अपनी झूठी बातें बोलकर संसद की गरिमा को तार-तार करने का काम किया — सीएम
इसके सत्यपन के बारे में पूछने पर वो कन्नी काटते नजर आए– सीएम
किसी प्रोजेक्ट को बार – बार मार्किट में लॉन्च करना और जनता की तरफ से उसे नकार देना
कुछ प्रोडक्ट ऑर्गेनिक होते है जिन्हें सब लेते है लेकिन कुछ पदार्थ ऐसे होते है दवाई और खाद का मिश्रण होता है उसे लोग नही लेते — सीएम
कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी को बार-बार लॉन्च करना और जनता की तरफ से उन्हें नकार देना
जिस तरीके के शब्द कहे है उसके लिए उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए — सीएम
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी , जि सपर राहुल गांधी ने एक शब्द नही बोला– सीएम
सदन में राहुल गांधी ने झूठ के सिवा कुछ नहीं बोला– सीएम
कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूँ राहुल गांधी को समझना चाहिए– सीएम
कांग्रेस के युवराज ने न केवल हिंदुओ का अपमान किया, बल्कि अग्निवीर ,किसान अयोध्या पर सिर्फ और सिर्फ झूठ बोला
राहुल गांधी को सदन में झूठ बोलने के अविलंब माफी मांगनी चाहिए– सीएम
पूरी कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए
कांग्रेस गैंग राहुल गांधी का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे है– सीएम
लोकसभा के सदन में राहुल गांधी ने बात करते हुए इस्लाम में भी अभय मुद्रा बता दी
जबकि इस्लाम में कोई चित्र नहीं होता क्या राहुल गांधी को ऊपर से कोई फजल हुआ है उन्हें अभ्यमुद्र दिखाई दी
राहुल गांधी के इस कथन से देश की सुरक्षा को भी नुकसान है
शिवजी के चित्र को लोकसभा में दिखाना आपत्तिजनक है, स्पीकर के बार-बार टोकने पर भी नहीं रुके यह सदन का अपमान है– सीएम
तीन चुनावों में कांग्रेस पार्टी तीन डिजिट क्रॉस भी कर पाई– सीएम
आज कांग्रेस हिंदू को नफरती, हिंसात्मक झूठा बताने का कार्य कर रहे है
कांग्रेस के युवराज को अपने पूर्वजों का कार्यकाल ध्यान नहीं है 1984 के दंगों में कांग्रेस ने क्या हाल किया– सीएम
कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों पर कांग्रेस ने क्या हाल किया यह बाते कांग्रेस को याद नहीं– सीएम
उस समय कांग्रेस काली पट्टी बांध कर बैठी थी, केरल, कोलकाता में जो हो रहा है तब कुछ नहीं बोलते– सीएम
राहुल गांधी का चरित्र रहा है न राम हुए न रामायण हुए– सीएम
पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे ने भी हिंदुओ को आतंकवादी बोला था– सीएम
राहुल गांधी ने इससे पहले भी कहा था हिंदुत्व वादियों को देश से निकाल देना चाहिए– सीएम
राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक नहीं है यह वही राहुल गांधी है जो टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन कर रहा था– सीएम
कांग्रेस जब सत्ता में थी तब भी इन्होंने झूठ बोला और सदन के पटल पर माफी मांगी– सीएम
कर्नाटक में कांग्रेस के सतीश झा भी हिंदुओ के बारे गलत बोल चुके है– सीएम
राहुल गांधी को गंभीरता और परिपक्वता के साथ अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए– सीएम
चुनाव के दौरान देश के अंदर झूठ बोलना यह इनके DNA में शामिल है– सीएम
अग्निवीर के बारे में झूठ बोलने का काम किया जबकि राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निवीर शहीदों को 1 करोड़ रुपए दिए जाते है– सीएम
किसानो को आतंकवादी बताने का झूठ राहुल गांधी ने किया– सीएम
राहुल गांधी एक श्वेत पत्र जारी करके बताए मेरे पूर्वजों की सरकार ने किसान मजदूरों के हित में क्या काम किए है– सीएम
जब राहुल गांधी से सत्यापन की बात कही गई तो भाग गए– सीएम
कांग्रेस का चरित्र देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं को कमजोर करने का कार्य किया है– सीएम
इंदिरा गांधी ने भी संवैधानिक व्यवस्थाओं को कमजोर करने का कार्य किया है– सीएम
जो दादा काम करता था पोता भी उसी लाइन पर चल रहा है– सीएम
राहुल गांधी आज सदन में नेता प्रतिपक्ष है लोग उम्मीद कर रहे है वह परिपक्व हो जाए– सीएम
282 नए सांसद चुनकर आए है, उन्हें पहले सत्र में ही उचित माहौल नहीं मिला– सीएम
राहुल गांधी ने संसदीय स्तर और लोकतंत्र के स्तर को गिराने का काम किया है– सीएम
कांग्रेस और घमंडीय गठबंधन के नेताओं को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए
राहुल गांधी दूध पीने वाला बच्चा नहीं है, मैं क्या बोल रहा हूं सोचकर बोलना चाहिए– सीएम
अब जब राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने है उन्हें बचपना छोड़ना चाहिए– सीएम