IAS Transfer List Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बजट 2024 पेश करने से पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग राजस्थान ने 2 जुलाई को आईएएस अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं।
राजस्थान कैडर में साल 1993 बैच के आईएएस संदीप वर्मा, साल 1995 बैच के आईएएस प्रवीण गुप्ता, साल 1997 बैच के आईएएस नवीन महाजन, साल 2006 बैच के रोहित गुप्ता, साल 2010 बैच के प्रकाश चंद्र शर्मा व साल 2012 बैच के हिमांशु गुप्ता का तबादल किया गया है।
किस आईएएस को कहां लगाया?
IAS संदीप वर्मा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भंडारण निगम जयपुर IAS प्रवीण गुप्ता को प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विााग IAS नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव, निर्वाचन विभाग IAS रोहित गुप्ता को आयुक्त, उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पेरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त IAS प्रकाश चंद्र शर्मा को विशेषाधिकारी सीएम IAS हिमांशु गुप्ता को प्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिरकण (रूडा)
बजट 2024 की तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार इन दिनों राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार साल 2024-25 के बजट की तैयारियों में जुटी है। लगातार बैठकें हो रही हैं। वहीं, 3 जुलाई 2024 से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है।