चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा के वित्त और नगर एवं योजना विभाग के मंत्री जेपी दलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा
टीसीपी विभाग के एसीएस अरुण गुप्ता भी पीसी में मौजूद
*जेपी दलाल ने कहा स्टिलट+ 4 एक महत्वपूर्ण मुद्दा था*
सरकार ने स्टिलट+ 4 बनाने की अनुमति दी थी लेक़िन इसके बाद इस पर कुछ ऐतराज आए थे इसके चलते पूर्व सीएम ने विधानसभा में एक कमेटी गठित की गई थी
जेपी दलाल ने कहा ज्यादातर जगह स्टिलट+ 4 की अनुमति दी गई हैं
एक यूनिट में अगर 18 लोग रहेंगे ये एक प्रक्रिया हैं उसमें स्टिलट+ 4 की अनुमति होगी
दीन दयाल कॉलोनी में 9 मीटर की सड़क है औऱ 10 मीटर चौड़ी सड़क है उन जगहों पर
स्टिलट+ 4 की अनुमति रहेगी
इसके साथ ही स्टिलट+ 4 के लिए पड़ौसी की अनुमति लेनी होगी
250 गज के छोटे प्लांट में बेसमेंट की अनुमति नही दी जाएगी– जेपी दलाल
जेपी दलाल ने कहा स्टिलट+ 4 बनाना HSVP के सेक्टर , बिल्डर्स जो कॉलोनी के लाइसेंस लेंगे उन पर और अधिकृत कॉलोनी पर लागू हैं