लोकसभा सत्र के सातवें दिन सदन की कार्रवाई शुरू हो गई है इस दौरान सबसे पहले संबोधन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भाषण दे रहे हैं। अपने भाषण के दौरान उन्होंने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए ईवीएम पर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें अब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे ईवीएम पर ना कल भरोसा था, ना आज है और अगर हम यूपी की 80 सीटें भी जीत जाते हैं तो भी हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है और जब तक ईवीएम का मुद्दा नहीं हटेगा हम समाजवादी लोग उस बात पर अड़े रहेंगे।”
उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है और कहा है कि चुनाव आयोग और सरकार कुछ चुनिंदा लोगों पर मेहरबान दिखी।