Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने शुक्रवार (27 जून) को अपने बजट में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना की घोषणा की है. इसके बाद इस पर सियासत भी शुरु हो गई है.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य की महायुति सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा है कि बजट सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ”मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना आज आपको मिल गई लेकिन आप हमारे लड़कों के बारे में भी सोचिए. राज्य में आज कई युवा बेरोजगार हैं, राज्य के विकास और रोजगार के लिए कोई योजनाएं नहीं हैं. बजट केवल आगामी चुनावों के लिए है, ‘अच्छे दिन’ कहां हैं, यह सब जुमला है.”
‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना कब से लागू?
बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य का 2024-25 का बजट पेश किया. बजट में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की घोषणा की गई है. ये भत्ता 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को दिया जाएगा. पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में जानकारी देते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना’ को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा.
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में क्या?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पवार ने आगे कहा, ”राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से 4 महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है. योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपये किया जाएगा. महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने बजट में ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ की भी घोषणा की है. इस कल्याणकारी योजना के तहत 5 सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा बजट में राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ करने की बात कही गई है.