Haryana News: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी आम जनता से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें।
मंत्री कंवर पाल आज यमुनानगर जिला में हाइडल कॉलोनी भूडक़लां खंड प्रताप नगर और पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह छछरौली में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और उनमे से कई का मौके पर ही समाधान किया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को इस समाधान शिविर में गीता राम सरपंच चुहरपुर कलां ने नाले की निशानदेही करवाने, राकेश देवधर ने मुख्य मंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ दिलवाने, कुटीपुर निवासी कमला ने मकान मुरम्मत की किश्त दिलवाने, शिव कॉलोनी छछरौली निवासी कमलेश, तरुण, निर्मल, अनीता ने कमलेश के घर से निर्मल कौर के घर तक गली निर्माण, मानीपुर ग्राम पंचायत ने स्कूल की चारदिवारी, स्कूल से लेकर हनीफ के घर से फिरनी और नाले का निर्माण, रामपुर खादर के सरपंच ने श्मशान घाट का रास्ता, कांसली निवासी गुलामदिन ने मकान की मरम्मत की किश्त, छछरौली निवासियों ने कस्बा में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की समस्याएं रखी।
जनसुनवाई के दौरान गांव संखेड़ा निवासी ओमकार ने मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत उसकी जमीन का पंजीकरण किसी अन्य व्यक्ति के नाम किए जाने की शिकायत मंत्री को दी तो उन्होंने दोषी के विरुद्ध संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मंत्री कंवर पाल ने बताया कि इन शिविर में जनता से सीधे रूप से जुड़े परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।