*खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को समय पर राशन मिलना सुनिश्चित हो। इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यकता है वहां शीघ्र डिपो खोले जाएं।*
*श्री मूलचंद शर्मा आज विभाग के अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, निदेशक मुकुल कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।*