फरीदाबाद की मार्केट में गनपॉइंट पर ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के गहने लूट लिए। 6 बदमाशों ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे दुकान खोलते ही इस वारदात को अंजाम दिया। उनके पास चाकू और पिस्टल थे। हालांकि देसी पिस्टल लेकर अंदर घुसे 2 युवकों को देख पहले ज्वेलर ने इसे मजाक समझा लेकिन 2 और बदमाश अंदर घुसे तो उन्हें इसका पता चला।हालांकि ज्वेलर ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे उन्हें गिराकर भाग निकले। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग स्क्वायड के जरिए सबूत खंगाले। इसके बाद CCTV के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है।