Kangana Ranaut News: मंडी से भाजपा की लोकसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों पहली बार संसद में जाने और अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’को लेकर सुर्खियों में हैं।
अपनी आने वाली फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी की काली करतूते लाने को लेकर चेताया है।
कंगना रनौत ने संसद में शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, वो इस पार्टी का काला सच 6 सितंबर को बाहर लेकर आएंगी, जो अभी संसद में संविधान की किताब लेकर उछाल रहे हैं। कंगना ये यह भी दावा किया है कि इस फिल्म के आने के बाद विपक्षी पार्टी चुप हो जाएंगे।
कंगना रनौत ने कहा- ‘ये जो हमारे संसद में, चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर रहे हैं…’
कंगना रनौत ने कहा, ”ये जो आज संविधान की किताब उछाल रहे हैं, हमारे संसद में, चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर रहे हैं, इनकी जो काली करतूते हैं, जो 6 सितंबर को खुलेगी। ये सब जानते हैं कि इस फिल्म को ना बनने के लिए मुझे कितनी ज्यादा यातनाएं और मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।”
कंगना रनौत ने कहा, ”मेरी फिल्म रुकवा दी गई, मेरे फंडस रोक दिए गए हैं। मैंने अपना घर और गहन गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है। ये फिल्म 6 सितंबर को आएगी, ये फिल्म जैसा कि मैंने बताया , जहां-जहां इन लोगों ने खुद बताया है, राजीव गांधी ने जो किताब लॉन्च की है, जो मैटिरियल मुझे इनके परिवार से मिला है, उसपर मैंने ये फिल्म बनाई है। इस फिल्म को ये लोग बहिष्कार भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए ये फिल्म इनके सारे काले चिट्ठे खोलेगी।”
कंगना ने कहा- ‘जो दादी-पिताजी के नाम पर वोट बटोरते हैं’
कंगना रनौत ने यह भी कहा कि, ”जो लोग अपनी दादी और पिताजी के नाम पर वोट बटोरते हैं तो क्या वे उनके किए कारनामों की भी जिम्मेदारी लेते हैं? आज जो संविधान की सबसे ज्यादा दुहाइयां दे रहे हैं, वे खुद अपना ट्रैक रिकॉर्ड भी देख लें।”
‘तुम लोगों ने कंगना के साथ जो किया, हमने आपके साथ वही किया’, हिमाचल में पंजाबी NRI पर हमला, हुआ बड़ा विवाद
कंगना रनौत ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर भी कसा तंज
कंगना रनौत ने हाल ही में इमरजेंसी की एक नए पोस्टर शेयर कर विपक्षी पार्टी पर तंज कसा है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में दिखेगी। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की ये विस्फोटक कहानी है।”
कंगना रनौत ने कहा, “मैं विलियम शेक्सपियर के मैकबेथ से बहुत प्रेरित हूं, आपातकाल का सार तब होता है जब महत्वाकांक्षा नैतिक बाधाओं से अनियंत्रित हो जाती है, यह निस्संदेह भारतीय लोकतंत्र का सबसे सनसनीखेज अध्याय है और मैं 6 सितंबर 2024 को दुनिया भर में इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”
इस ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।