Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले ही विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) में फूट पड़ती नजर आ रही है. स्पीकर पद के लिए कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश (K Suresh) ने मंगलवार को विपक्ष की ओर से नामांकन दाखिल किया है.
जिसको टीएमसी (TMC) ने एकतरफा फैसला करार दिया.
के. सुरेश की उम्मीदवारी पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘इस बारे में हमसे संपर्क नहीं किया गया, कोई चर्चा नहीं हुई. दुर्भाग्य से यह एकतरफा फैसला है. स्पीकर चुनाव पर टीएमसी चीफ ममता बनर्जी फैसला लेंगी.’ टीएमसी विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में बंगाल में टीएमसी ने अकेले चुनाव लड़ा था.
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने भरा नामांकन
इससे पहले मंगलवार को स्पीकर पद के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाने पर कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश ने इस पद के लिए विपक्ष की ओर से नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और द्रमुक नेता टीआर बालू लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए राजग उम्मीदवार का समर्थन करने से इनकार करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय से बाहर आ गए.
के सी वेणुगोपाल ने लगाए ये आरोप
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने उपाध्यक्ष पद विपक्ष को देने की प्रतिबद्धता नहीं जताई. इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा रही है और यदि नरेन्द्र मोदी सरकार इस परंपरा का पालन करती है तो पूरा विपक्ष सदन के अध्यक्ष के चुनाव में सरकार का समर्थन करेगा.
ओम बिरला हैं एनडीए के उम्मीदवार
पिछली लोकसभा में निचले सदन के अध्यक्ष रहे ओम बिरला ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा.
बुधवार को होगा स्पीकर का चुनाव
बिरला को राजग की तरफ से सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाया गया है. अगर वह बुधवार को हुए मतदान में जीत जाते हैं तो 25 साल में इस पद पर दोबारा आसीन होने वाले पहले व्यक्ति होंगे. बिरला ने नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. वह राजस्थान के कोटा से लगातार तीसरी बार भाजपा के टिकट पर सदस्य निर्वाचित हुए हैं.