सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को गोरखपुर चिड़ियाघर (शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान) का निरीक्षण किया है। इस दौरान सीएम योगी ने वन्यजीवों के बारे में जानकारी ली। इस बीच सीएम योगी की मुलाकात उस बाघ से हुई, जिसे उन्होंने एक बार अपनी गोद में बैठाकर दूध पिलाया था। हालांकि, तब वह बाघ बच्चा था और वह बड़ा हो गया है, लेकिन सीएम योगी को देखते ही वह दहाड़ने लगता है। बाघ की दहाड़ पर सीएम योगी हंस पड़ते हैं और कहते हैं, ‘क्या रे, कैसा है तूं।’ इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
https://x.com/i/status/1797158092997853231
सीएम योगी ने चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के दौरान गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी को केला भी खिलाया। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य वन्यजीवों का अवलोकन कर उनकी देखभाल के निर्देश चिड़ियाघर के अधिकारियों को दिए।
आज शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर में… pic.twitter.com/QAnAUJOB4i
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 2, 2024