आम आदमी पार्टी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इन्होंने (आम आदमी पार्टी) जो को काम किए हैं उनकी इनको सजा मिलनी है और इन्होंने जो सबसे बड़ा को काम किया है वह इन्होंने लोगों को धोखा दिया है तथा विश्वास घात किया है। इनके पुराने भाषण सुनो, जब यह अन्ना हजारे के साथ थे और अन्ना हजारे के साथ मंच पर बैठा करते थे, तब यह इन सब चीजों के खिलाफ बोला करते थे जो इन्होंने आकर के किए हैं। इन्होंने जनता का विश्वास तोड़ा है उसकी तो कोई भी सजा दे तो कम होगी।
आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा के खिलाफ पानी न देने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट गई है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोर्ट में जाएं, लेकिन जितना तय कर रखा है हम उतना पानी दे रहे हैं बल्कि उससे ज्यादा भी पानी दे रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि तुम हमारा पानी दे दो, जो तुमने रोका हुआ है और अगर यह हमारा पानी देते हैं और हमारे पास पानी आएगा तो हम ज्यादा पानी देने के बारे में सोच भी सकते हैं लेकिन तुमने हमारा पानी रोका हुआ है। जबकि हम तुम्हारा पानी नहीं रोक रहे हैं जितना कोर्ट ने तय किया हुआ उसे ज्यादा पानी दे रहे हैं।