कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान कि उन्हें और उनके गठबंधन को 295 सीटे लोकसभा चुनाव में मिलने वाली है, के संबंध में पूछे के सवाल के जवाब में हरियाणा पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि खड़गे जी का कुछ भी बनने वाला नहीं है क्योंकि उन्होंने जो झूठ की कढ़ाई चढ़ाई थी उसमें अब सब कुछ उजड़ चुका है। इसलिए खड़गे जी को कुछ नहीं मिलने वाला।