CM Eknath Shinde Exclusive Interview: महाराष्ट्र के मुख्यमंक्षी एकनाथ शिंदे ने वनइंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू विपक्षी गठबंधन के एजेंडे की कड़ी आलोचना की है। सीएम शिंदे ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के नेता भारत को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। सीएम शिंदे ने कहा है कि, ये मजबूर नहीं, मजबूत भारत है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंक्षी एकनाथ शिंदे ने यह भी दावा किया है कि लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए 400 पार सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि ये हमारा नारा नहीं, बल्कि संकल्प है। सीएम शिंदे ने अनुच्छेद 370, राम मंदिर और उद्धव ठाकरे की गुट वाली शिवसेना पर भी निशाना साधा है।
विपक्षी पार्टियों विकास के मुद्दे पर हमसे बात ही नहीं कर सकती है: CM शिंदे सीएम शिंदे ने कहा, ”विपक्षी पार्टियों विकास के मुद्दे पर हमसे कभी बात नहीं करेगी, क्योंकि वो विकास विरोधी हैं। विपक्षी सरकार एंटी डेवलमेंट सरकार थी। विकास के मुद्दे पर विपक्ष हमसे बात करने लायक है ही नहीं।”
अयोध्या राम मंदिर पर CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर साधा निशाना सीएम शिंदे ने कहा, ”राम मंदिर बनने से रामभक्तों का सपना पूरा हो गया है। पहले शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कहते थे, मुझे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनाइए, मैं सबसे पहले राम मंदिर बनाऊंगा और 370 हटाऊंगा। मोदी जी ने ये सब करके दिखाया है। राहुल गांधी तो राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं गए। लेकिन उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब के विचारों को तोड़ कर रख दिया है।”
सीएम शिंदे बोले- ‘उद्धव ठाकरे का हिंदुत्व बदल गया है’ सीएम शिंदे ने कहा है कि, ”सावरकर का अपमान करने वाले कांग्रेस, कांग्रेस शहीदों का अपमान करती है और ठाकरे उनके साथ जाकर बैठ गए हैं। उन्होंने शिवसेना और बाला साहेब ठाकरे का विचार ही बदल दिया…इसलिए हमने उनसे दूरी बनाई है। उद्धव ठाकरे का हिंदुत्व बदल गया है। इसलिए हमने उनको छोड़ा है। ”