पेरिस ओलंपिक के दौरान महिला मुक्केबाजी इवेंट में एक बॉक्सर के सामने इटली की एंजेला कारिनी ने लड़ने से मना कर दिया था। उस मुक्केबाज का नाम था इमान खलीफ और वह अल्जीरिया की हैं। बायोलोजिकल रूप से पुरुष होने का आरोप लगाते हुए इस महिला ने रिंग छोड़ दी थी। एक ही पंच के बाद यह घटना हुई थी।
हालांकि इसके बाद भी आगे के मैचों में खलीफ के पंच जारी रहे और वह फाइनल तक पहुँच गईं। इमान ने गोल्ड मेडल भी जीत लिया और अब एक नया मोड़ आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इमान की मेडिकल रिपोर्ट्स लीक हुई हैं और उसके अनुसार वह पुरुष हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इमान के अंदर कई अंग पुरुषों जैसे होने का दावा किया गया है। फ्रांस के पत्रकार ने कथित तौर पर एक मेडिकल रिपोर्ट होने का दावा करते हुए खुलासा किया है कि 5 अल्फा रिडक्टेस का विकार उनके अंदर है। यह केवल जैविक पुरुषों में ही पाया जाता है। बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट जून 2023 में तैयार के गई थी।
माना जा रहा है कि खलीफ की मेडिकल रिपोर्ट को फ्रांस में क्रेमलिन-बिसेत्रे अस्पताल और अल्जीयर्स, अल्जीरिया में मोहम्मद लामाइन देबाघिन अस्पताल के बीच सहयोग के साथ बनाई गई है। इसमें इमान खलिफ की बॉडी और जेंडर को लेकर चीजों का जिक्र है।