‘एमपी तक’ की मानें तो इस बार मध्यप्रदेश में कई सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मध्यप्रदेश में बीजेपी 29 में 29 सीटें जीतने का दावा कर रही है.
लेकिन ऐसा होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. क्योंकि कई सीटों पर मुकाबला टक्कर का है.
चुनावों के नतीजों के इंतजार के बीच कांग्रेस काफी कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है. कांग्रेस सूबे में 8-12 सीटें जीतने का दावा कर रही है… वहीं एमपी में 6-7 सीटें ऐसी हैं जहां पर मुकाबल कड़ा दिखाई दे रहा है.
मुरैना,ग्वालियर और भिंड लोकसभा सीटों पर करीबी मुकाबला हो सकता है. कांग्रेस और बीजेपी में यहां कांटे की टक्कर है
वहीं महाकौशल क्षेत्र के छिंदवाड़ा और मंडला लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने काफी मेहनत की है. साथ ही कांग्रेस के लिए कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लगातार डटे रहे. ये सीटें भी किसी पार्टी के आसान नहीं है.
रीवा और सतना सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.
राजगढ़, खरगौन और रतलाम लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि यहां भी चौंकाने वाले नतीजे आ सकते हैं.
राजगढ़ सीट से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं झाबुआ-रतलाम से कांतिलाल भूरिया चुनावी मैदान में हैं.