Mandi Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी कंगना रनौत आज (सोमवार, 20 मई) लाहौल स्पीति के दौरे पर थीं. यहां उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
काजा में कार्यक्रम से वापस लौटने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं की गाड़ियां रोक कर कंगना रनौत गो बैक के नारे लगाए.
इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे कांग्रेस सरकार की बौखलाहट करार दिया है.
जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा, ”वह लंबे वक्त से राजनीति में हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई चुनाव देखे हैं, लेकिन आज से पहले कभी ऐसा नहीं देखा.” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समानांतर प्रदर्शन करने की परमिशन दी गई, जबकि ऐसा सामान्य तौर पर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करेंगे.
काजा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के खिलाफ लगाए गो बैक के नारे, जयराम ठाकुर बोले- बौखलाहट में है कांग्रेस सरकार@ABPNews @BJP4Himachal #LokSabhaElctions2024 pic.twitter.com/sQLnSlrhNJ
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) May 20, 2024
उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बौखलाहट में है और देश में प्रदेश में गलत तरह की राजनीति को जन्म देने का काम कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता को टांगों में चोट भी आई है.
क्यों किया गया प्रदर्शन?
बता दें कि कंगना रनौत आज लाहौल स्पीति के दौरे पर थी. लाहौल स्पीति का इलाका मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आता है. यहीं कंगना रनौत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ प्रचार करने के लिए पहुंची थी. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया?
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कंगना रनौत ने एक दफा बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को लेकर एक टिप्पणी की थी. इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत गो बैक के नारे लगाए.