पटना(अभिषेक कुमार सिंह): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम आज शाम को पटना पहुंचेगे और पटना एयरपोर्ट से राज भवन होते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। वहीं सुशील मोदी के परिवार से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी पार्टी कार्यालय में पहुंचेंगे और वहां आए बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस बार प्रधानमंत्री का दौरा कुछ खास है क्योंकि वो पहली बार प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे।
उनके आगमन को लेकर पार्टी की ओर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही भाजपा कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि रात में राजभवन में विश्राम करेंगे। इसके बाद वो कल यानि 21 मई को 2 जिलों सीवान और पूर्वी चंपारण में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का ये सातवां बिहार दौरा है। इससे पहले 12 मई को पटना में प्रधानमंत्री ने रोड शो किया था।