Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। रविवार को दिल्ली में अपने प्रचार अभियान के दौरान दावा किया कि भाजपा दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत रही है.
इसके साथ ही उन्होंने स्वाति मालीवाल प्रकरण में अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा।
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जनता निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की सात सीटें जीतने वाले हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आप सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब दूध का दूध पानी का पानी अलग हो गया है। आम आदमी पार्टी जितना झूठ बोल सकती है, यह उसकी पराकाष्ठा है।उन्होंने आगे कहा कि मालीवाल मामले में लोग सब जानते हैं और जानने को अब कुछ कुछ बचा भी नहीं है।
VIDEO | Swati Maliwal case: "The number of lies that the AAP can tell… people know everything, and there's nothing left," says Madhya Pradesh CM Mohan Yadav (@DrMohanYadav51). #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/RHQTn4jvu3
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2024
मोहन यादव ने कहा कि मुकदमा दर्ज हो गया है, जमानत हो रही है, इससे बढ़कर और क्या होगा? वहीं इस प्रकरण में पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि हमारे यहां तो महिलाओं को देवी स्वरूपा माना जाता है. ऐसे में उन पर हमला किया जाना निंदनीय है।
ज्ञात हो कि छठे चरण में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को मतदान होगा,जिसमे नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, चांदनी चौक लोकसभा सीटें भी शामिल हैं।