मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान AAP प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. कहा कि जो जमानत पर आए हैं, उनको क्या गिरफ्तार करोगे. उनको मालूम है कि उन्हें 2 दिन के बाद कहां जाना है?
CM यादव ने केजरीवाल को लेकर कहा, बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि इतनी बड़ी जवाबदारी वाली जगह पर रहकर, कितनी हल्केपन की राजनीति करते हैं. जेल कोई मजाक है, जिस ढंग से वो बात कर रहे हैं. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार में इस ढंग का प्रदर्शन करके आप क्या चाह रहे हो? आप बहन-बेटी का अपमान कर रहे हो, ये गलत बात है. कांग्रेस और आप पार्टी सब मिलकर गठबंधन करती है.और इस ढंग के हालात करती है कि पहले घर के अंदर आईएएस अधिकारी, चीफ सेक्रेटरी को मारते हैं और अब बहन को पिटवाते हैं और अपने PA को बचाने के लिए नाटक करते हैं.”
डॉ यादव ने कहा, ”बहन के अपमान की स्थिति के लिए केजरीवाल माफ़ी नहीं मांगते. एक बार भी नहीं बोलते कि स्वाति मालीवाल के साथ ये घटना नहीं होनी चाहिए. अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री हो, इस ढंग की व्यवहार आप करोगे तो कौन बर्दाश्त करेगा? वो ये नहीं कह रहे है कि स्वाति मालीवाल के साथ क्या-क्या हुआ, इसके लिए वो माफी मांगे… जनता सब जानती है. ये सब घटनाओं के लिए केवल अपने पाप को छिपाने के लिए जनता बहुत अच्छे से “आप” पार्टी को जान गई है. जो झूठों के पहाड़ पर खड़ी है.”
MP के सीएम ने कहा कि जिसने झूठ के आधार पर कहा था कि हम राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे, फिर राजनीतिक दल बनाया. उन्होंने कहा कि सरकारी बंगला नहीं लेंगे, फिर ले लिया. सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन सुरक्षा भी ली. कोई गलत काम नहीं करेंगे, सबसे पहले शराब के घोटाले में बंद हुए और इनके चार-चार मंत्री बंधु भी शामिल हैं. अब घर में बुलाकर बहन-बेटी को पिटवा रहे हैं, ये बातें जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
PA पर मारपीट के आरोप
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को कई बार लात मारने के साथ ही थप्पड़ भी मारे थे और मालीवाल के मदद के लिए चिल्लाने पर भी वह नहीं रुका.
CM केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर सोमवार को स्वाति मालीवाल पर किए गए हमले की विस्तृत जानकारी शुक्रवार को तब सामने आई जब राज्यसभा सांसद मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुईं.
: सामने आया 13 मई को CM आवास पर स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो
FIR के मुताबिक, स्वाति मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं, लेकिन बिभव कुमार नहीं रुका और उसने मालीवाल के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लातें मारते हुए हमला किया. मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि कुमार ने उन पर पूरी ताकत से बार-बार हमला किया और उन्हें सात-आठ बार थप्पड़ मारे.