2 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया में सबसे युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं, जिनकी उम्र सिर्फ 23 साल है। आपको बता दें जब भारतीय टीम ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, तब पूरी टीम की औसत उम्र 23.6 साल थी। आज 17 साल के बाद चुनी गई टीम की औसत उम्र 30 साल से भी अधिक की है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम का अब तक पिछले 9 टी20 वर्ल्ड कप में औसत उम्र क्या था और उनका प्रदर्शन कैसा रहा था।
2007 में टीम की औसत उम्र सिर्फ 23.6 साल
धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। उस टीम की औसत उम्र 23.6 साल थी। उस टूर्नामेंट की शुरुआत काफी रोमांचक रही और पहले मैच बारिश से धुल जाने के बाद पाकिस्तान को बॉल आउट के जरिए हराकर टीम इंडिया ने सुपर 6 में जगह बनाई। सुपर 8 के पहले ही मैच में भारतीय टीम हार गई। इसके बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में युवराज सिंह का बल्ला फिर से धमाल मचाया और भारत ने फाइनल में जगह बना ली, जहां पाकिस्तान को हराकर खिताब जीत लिया।
उसके बाद 2009 टी20 वर्ल्डकप के लिए चुनी गई टीम की औसत उम्र 24.2 साल थी। टीम दूसरे राउंड से बाहर हो गई। 2010 में टीम की औसत उम्र 25.8 साल थी और टीम फिर दूसरे राउंड से बाहर हो गई। 2012 में टीम फिर दूसरे राउंड से बाहर हो गई और टीम की औसत उम्र 28 साल थी। 2014 में भारतीय टीम की औसत उम्र कम हुई और उसका नतीजा देखने को मिला। टीम इंडिया फाइनल में पहुंची लेकिन श्रीलंका की चुनौती पार नहीं कर सकी।
2016 से टीम इंडिया की औसत उम्र 28 साल
2016 में भारतीय टीम की औसत उम्र 28.3 साल थी और टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके बाद 5 साल तक टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार करना पड़ा लेकिन भारतीय टीम इन 5 साल में भी टीम तैयार नहीं कर पाई और 28.9 साल की औसत उम्र वाली टीम भेजी, जो दूसरे राउंड में भी जगह नहीं बना सकी। 2022 में भारतीय टीम की औसत उम्र 30.6 थी और इस टूर्नामेंट में रोहित एंड कंपनी का क्या हस्र हुआ, दुनिया जानती है। 2024 के लिए जो टीम इंडिया चुनी है, उसकी औसत उम्र भी 30 से अधिक है, ऐसे में टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना इस बार भी अधूरा रह सकता है।