Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं कंगना चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयानबाजी पर काफी ट्रोल हो रही हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें इतिहास की शिक्षा लेने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही साथ लोग उन्हें ‘मुंह मियां मिट्ठू’ होने के लिए भी लताड़ रहे हैं।
दरअसल, कंगना ने हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी गठबंधन के तेजस्वी यादव की जगह बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या का नाम ले लिया। विपक्ष पर निशाना साधने के दौरान नाम भूल जाने और अपनी ही पार्टी के नेता का नाम से कर तंज करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। इस बात को लेकर कंगना को जमकर ट्रोल किया गया।
अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कंगना ने नेटिजंस को ट्रोलिंग का एक और मौका दे दिया ‘मुंह मियां मिट्ठू’ बनकर। दरअसल, हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान कंगना ने खुद की तुलना बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन से की। उन्होंने रैली के दौरान कहा,”पूरा देश हैरान है…चाहे मैं राजस्थान जाऊं, पश्चिम बंगाल जाऊं, दिल्ली जाऊं या मणिपुर जाऊं, ऐसा लगता है कि वहां कितना प्यार और सम्मान है। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन के बाद, अगर किसी को इंडस्ट्री में इतना प्यार और सम्मान मिलता है, तो वह मैं हूं।” कंगना के इस बयान ने उन्हें एक बार फिर हंसी का पात्र बना दिया है। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
कुछ समय पहले कंगना नेताजी सुभाष चंद्र बोस को स्वतंत्र भारत का पहला प्रधानमंत्री बता कर ट्रोल हुई थी। टाइम्स नाउ समिट में एंकर नविका कुमार ने जब कंगना रनौत का इंटरव्यू लिया तो उन्होंने अजीब दावा किया था। वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
ऐसा नहीं है कि एंकर और होस्ट नविका कुमार ने कंगना रनौत को सही करने की कोशिश नहीं की। हालांकि, जब नविका कुमार ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे, तो कंगना ने पलटवार करते हुए कहा, “फिर वह क्यों नहीं थे? क्यों?” इसे लेकर भी कंगना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। एक बार फिर कंगना का एक नया बयान वायरल हो रहा है। जिसमें कंगना यह कहती हुई नजर आ रहीं हैं कि पीएम मोदी की वजह से वर्ल्ड वॉर 3 होने से रुक गया। वायरल वीडियो में कंगना कहती हैं, “पुतिन से लेकर यूक्रेन वाले उनके (पीएम मोदी के) चेहरे पर देखते रहते हैं, हमें बताएं, हमें समझाएं, हमारा मार्गदर्शन करें। वो उनका मार्गदर्शन करते हैं शायद इसलिए आज तीसरा विश्व युद्ध नहीं हुआ।” कंगना के इस बयान के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
PawPa ने World War III रुकवा दी 😂 pic.twitter.com/h5j9Rb6ISc
— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 6, 2024