Covishield Vaccine Side Effect: कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी के चौंकाने वाले खुलासे के बाद देश में एक नई बहस छिड़ चुकी है. इस वैक्सीन के सुरक्षा पहलुओं पर सवाल उठने लगे हैं.
इस बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि आईसीएमआर के शोधकर्ताओं को ये पता लगाना चाहिए कि इसके क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
अशोक गहलोत ने एक्स हैंडल पर लिखा, “पोस्ट कोविड समस्याओं को लेकर डॉक्टर्स ने लगातार जनता को आगाह किया है. अब कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर उठे सवालों से जनता के मन में संशय की स्थिति पैदा हो गई है.”
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे लिखा, “भारत सरकार को ICMR के रिसर्चरों के माध्यम से आमजन को वास्तविकता से अवगत करवाना चाहिए एवं अविलंब कोविशील्ड लगवाने वाले लोगों पर रिसर्च कर पता करना चाहिए कि इसके क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं और इनसे बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए.
बता दें कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने इस बात को कबूल किया है कि इस कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट हो सकता है. इसके बाद से ही उन लोगों के जहन में कई तरह के सवाल हैं, जिन्होंने कोरोनाकाल में कोविड 19 से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी.