पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि हम बीजेपी की तरह दबाव डालकर या ईडी, सीबीआई की धमकी देकर किसी को पार्टी में नहीं ला रहे हैं। जनवादी गतिविधियों के कारण लोग हमसे जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई हाईकमान या बॉस कल्चर नहीं है। हम छोटे बड़े भाई के रूप में पार्टी में देश और प्रदेश के लिए काम कर रहे हैं। आज हमारे परिवार में छोटे भाई के रूप में दलवीर गोल्डी शामिल हुए हैं।
सीएम मान ने कहा कि हम राजनीति में किसी से निजी दुश्मनी लेने नहीं आए हैं। हमारी लड़ाई युवाओं के लिए रोजगार, बिजली, पानी और खेती को फायदे का धंधा बनाने की है। देश को नंबर-1 बनाने के लिए हमें सबसे पहले पंजाब को नंबर-1 बनाना होगा। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसान को लेकर प्रतिबद्ध हैं।