Farmers Protest Today Update: किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बहुत ही सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। जेसीबी, मास्क और गैस मास्क लगाकर शंभू बॉर्डर पार करने की कोशिश में लगे किसानों को रोकने का निर्देश दिया है। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पंजाब को कड़ी फटकार लगाई है। पंजाब सरकार को पत्र लिखते हुए में गृह मंत्रालय ने कहा है कि प्रदेश सरकार से कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। पत्र में लिखा है कि गृह मंत्रालय ने कहा कि किसानों की आड़ में कई उपद्रवी पंजाब की हरियाणा से लगती सीमा पर शंभू के पास भारी मशीनरी जुटाकर पथराव कर रहे थे।
Farmers Protest Update: 1200 ट्रैक्टर, जेसीबी और 14 हजार किसानों के साथ मार्च
1200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, 300 कारों, 10 मिनी बसों और छोटे वाहनों के साथ करीब 14 हजार किसान दिल्ली मार्च के लिए पंजाब-हरियाणा सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं। इस समय बॉडर पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। किसान विभिन्न मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को सुरक्षाबलों द्वारा रोक दिए जाने के बाद किसान हरियाणा के साथ पंजाब की सीमा पर जमे हैं।
Farmers Protest Latest Update:पांचवी वार्ता के लिए केंद्र सरकार हुई तैयार
न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर से वार्ता की बात कही है। चौथी दौर की वार्ता के बाद चार फसलों पर एमएसपी गारंटी को लेकर खत्म हो गई थी लेकिन दूसरे दिन ही किसानों ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसके साथ ही 21 फरवरी को आंदोलन करने का फिर से ऐलान कर दिया था।