अपनी मांगों को लेकर पिछले एक हफ्ते से शंभू बार्डर पर डटे किसानों से बात करने के लिए केंद्र सरकार ने किसान नेताओं को बुधवार को एक बार फिर से न्यौता भेजा है। बता दें कि अब तक कुल चार राउंड की बैठक हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी भी मुद्दे पर किसानों के साथ सहमती नहीं बन पाई है। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।
हमें शांति बनाये रखना जरूरी है
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को एक्स पर लिखा, “सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।” वहीं, किसान किसी भी तरह से समझौता करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
सीमा को तोड़ने तैयारी कर रहे किसान
इस बीच, हरियाणा पुलिस ने पंजाब में अपने समकक्षों से अंतरराज्यीय सीमा के रास्ते में आने वाले बुलडोजर और अन्य अर्थमूविंग उपकरण जब्त करने का अनुरोध किया है। डर यह है कि इन मशीनों का इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों द्वारा जबरन बैरिकेड तोड़ने के लिए किया जा सकता है, जिससे तैनात बलों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा खतरा पैदा हो सकता है। प्रोक्लेन (खुदाई करने वाला), जेसीबी इत्यादि सहित भारी पृथ्वी-मूविंग उपकरण, जिन्हें आगे संशोधित/कवच-प्लेटेड किया गया है।