चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
किरण चौधरी ने कहा बजट सत्र में 20 से 25 प्रश्न लगाए है और 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए है
कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, सहकारिता विभाग में हुए भ्रष्टाचार पर क्या कदम उठाए जा रहे है, अवैध माइनिंग, ऑनलाइन पोर्टल्स में जो अनियमितताएं, HKRN के जरिए इजराइल भेजा जा रहा है इन मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए है–किरण चौधरी
किरण ने कहा 3 कृषि कानून जब हटाये गए थे तब कहा गया था एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाएगा लेकिन आज तक उसे इम्पलीमेंट नही किया गया इसको लेकर रेज्युलेशन लेकर आई हूं
हमारा यह दायित्व बनता है एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार में भेजा जाए–किरण चौधरी
हरियाणा विधानसभा में इसको लेकर सर्व सहमति होनी चाहिए अगर नही करते है तो सबके सामने सरकार की सच्चाई सामने आ जाएगी–किरण चौधरी
स्पष्ट नजर आता है कोई भी वर्ग ऐसा नही है जो रो न रहा हो औऱ लोग चिंतित है –किरण चौधरी
*सदन में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर बोली किरण चौधरी*
अविश्वास प्रस्ताव बिना आंकड़ो के लाना बीजेपी को बोलने और अपनी बात रखने का मौका देगा
कांग्रेस के पास आंकड़े नही है सरकार बहुमत में है ऐसे में सरकार को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा–किरण चौधरी
*विधानसभा के बजट सत्र पर राज्यपाल के अभिभाषण पर बोली किरण चौधरी*
राज्यपाल की ड्यूटी है उनको तो बोलना पड़ेगा जो सरकार ने लिख कर दिया है
आधे से ज्यादा केंद्र सरकार की बातों का जिक्र किया गया
10 साल पहले यह कहा था हर जिले में मेडिकल कॉलेज देगे लेकिन उस पर कोई बात नही हुई
*किरण चौधरी ने सुभाष बराला को राज्यसभा सदस्य बनने पर शुभकामनाएं*
*हरियाणा के बजट पर बोली किरण चौधरी*
हमारी वित्तीय स्तिथि बहुत खराब है, हम जबरदस्त तरीके से कर्जे में डूबे हुए है जिस वजह से विकास के कार्य नही हो पा रहे है इस बार भी झुमले ही दिए जाएंगे
*लोकसभा चुनावों में दिग्गजों द्वारा आवेदन नही करने पर बोली किरण चौधरी*
कुमारी सैलजा की इच्छा है वह काफी बार लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है लेकिन इस बार विधानसभा लड़ने की उनकी इच्छा हैं
इसके अलावा बाकी नेताओं ने आवेदन क्यों नही किये यह पता नही–किरण चौधरी
इसमे कोई दौराई नही है कोई भी लोकसभा चुनावों के बारे बात नही कर रहा है
*कांग्रेस प्रभरी दीपक बावरिया के जनसंदेश यात्रा निकालने को लेकर सवाल खड़े किए गए बाद में यात्र को सफल बताया गया इस पर बोली किरण चौधरी*
दीपक बावरिया को भी पता है जनसंदेश यात्रा को जनसमर्थन मिल रहा है