चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में इतनी ताकत हैं कि वह पूरे देश को आगे ले जाने के लिए ग्रोथ इंजन का काम कर सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि हरियाणा का एक नागरिक एक कदम आगे बढेगा तो पूरा हरियाणा 2.5 करोड कदम आगे बढ सकता है और फिर देश का कोई भी राज्य हरियाणा की बराबरी नहीं कर सकता है।
प्रधानमंत्री आज यहां गुरुग्राम में हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव के उदघाटन समारोह को शुरू करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार व हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों व कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समेत केन्द्र व राज्य सरकारों के मंत्रियों सहित सांसद, विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उन्होंने लोगों से प्रश्र करते हुए कहा कि क्या कारण हैं कि मां के गर्भ में ही बेटियों को मार दिया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेशवासियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने बेटी बचाओ- बेटी पढाओ कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों की रक्षा की भीख मांगी थी और आज वे यह संतोष रखते हैं कि हरियाणा के लोगों ने उनकी इस भावना का आदर किया। उन्होंने कहा कि देश के लिंगानुपात में हरियाणा ने सबसे तेजी से सुधार किया है। उन्होंने कहा कि वे उन माताओं का भी अभिनंदन करते हैं जिन्होंने बहु के गर्भ में बच्ची की रक्षा संकल्प लिया। इसके लिए वे बुजुर्गों व हरियाणा के माताओं का अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियां भारत की आन-बान और शान हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि हर हरियाणावासी संकल्प करें कि बेटी बचाने के मामले में कोई कोताही नहीं होगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार को बधाई देते हुए कहा कि आज प्रदेश के कुछ जिले खुले में शौच मुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कितने बडे शर्म की बात हैं कि 21वीं सदी का डेढ दशक बीत जाने के बावजूद आज भी हमारी मताओं और बहनों को खुले में शौच के लिए जाना पडता है। वे या तो अलसुबह या सायं के पश्चात शौच के लिए जाती हैं , यह उनको कितनी पीडा देता होगा। उन्होंने हरियाणावासियों व हरियाणा सरकार से अपेक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी किसी को भी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर न होना पडे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान पूरे हरियाणा को खुले में शौच मुक्त कर दिया जाए।
श्री मोदी ने कहा कि हरियाणा ने कैरोसीन मुक्त हरियाणा बनाकर पूरे देश को दिशा दी है इसके लिए वे हरियाणा के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि कितनी हैरानी की बात हैं कि पूरे प्रदेश में बिजली हैं, गैस का कनैक्शन हैं और इसके बावजूद कैरोसीन का कोटा लिया जा रहा है। बिचौलिये व दलाल इसकी काला बाजारी करते हैं और इसे डीजल में मिलाकर देश की अर्थ व्यवस्था को नुकसान पहुंचातें तथा पर्यावरण को भी प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे कैरोसीन की चोरी को बचाएं। उन्होंने कहा कि आगामी मार्च, 2017 तक पूरे हरियाणा को कैरोसीन मुक्त कर दिया जाएगा।
श्री मोदी ने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बताया कि स्वर्ण जयंती का अवसर न किसी दल का है, न सरकार का, यह अवसर हरेक हरियाणावासी का है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में सालगिरह मनाना, विशेष अवसरों को मनाना व्यक्ति को एक नया संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस स्वर्णिम कालखंड जो एक नवंबर, 1966 को शुरू हुआ था, उस समय के बातें, आंदोलन और विचार रखे गए थे और अखबारों में जो जानकारियां थे, उन सब बातों को लेकर हरेक हरियाणावासी को सोचना चाहिए, जिस मकसद और जिस मंजिल को लेकर हम चले थे, हम कहां तक पहुंचे, कितना और कहां तक चलना है, ये लेखा- जोखा करने का समय है।
उन्होंने कहा कि बीते 50 सालों के पुरूषार्थ से आज हरियाणा यहां तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि गांव में खाट पर बैठकर चुटकलों के माध्यम से सटीक बात कहने की ताकत हरियाणा के लोगों में हैं, वह ग्रामीण भाषा में गहरी बात कह देता है। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सालों तक काम करने का मौका मिला है, इसलिए मैं इनसे भली भांति परिचित हूं। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक छोटा प्रदेश हैं लेकिन जीवन में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं हैं जिसमें हरियाणा के लोगों के पसीने की महक न हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग वैसे तो किसानी करने वाले हैं लेकिन इन्होंने व्यापार में भी लोहा मनवाया है। आज हरियाणा के लोग देश के किसी भी राज्य में व्यापार के मामले में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि आज देश के सेनाओं में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। आज कोई भी ऐसा इलाका नहीं है जहां हरियाणा के लोगों ने उत्तम से उत्तम पहचान न बनाई हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती का हरियाणा से गहरा नाता है और आज भी सैकडों परिवारों में उनका स्मरण आते ही उनके चेहरे पर चमक आ जाती है। उन्हेांने कहा कि हरियाणा ऐसी धरती कि जहां अनेक महापुरूषों की छाया अंकित हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अनेक युद्ध हुए हैं लेकिन हरियाणा ऐसी धरती हैं जहां युद्ध के क्षेत्र में जीवन-मृत्यु के खेल के साथ जीवन के आदर्शों का उत्तम गीता का ज्ञान दिया गया । उन्होंने कहा कि युद्ध में भी जीवन के आदर्शों का ज्ञान परोसा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जहां महानता है वहीं महान जिम्मेदारियां भी है।
उन्होंने हरियाणावासियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने अंदर की शक्ति को पहचानें क्योंकि आप दिल्ली के चारों तरफ हैं आप आगे बढोगे तो दिल्ली आगे बढेगी और दिल्ली आगे बढेगी तो देश आगे बढेगा। इस प्रकार आपकी तरक्की पूरे देश को प्रेरणा देगी। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती के इस स्वर्णिम अवसर पर जन साधारण एक नया संकल्प लें कि उसे बदलाव लाना है, आप गांव बदलाव लाएं, इलाके में बदलाव लाएं और उसके परिणाम पूरे हरियाणा को प्रभावित करेंगें। उन्होंने विश्वभर में फैले हरियाणावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढियों के भविष्य के लिए शांति, एकता, सदभावना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढना है।