गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के लोगों का आह्वान किया है कि हम सब आपसी भेदभाव को भुलाकर एकता का भाव हरियाणा एक-हरियाणवी एक का भाव लेकर आगे बढ़ें ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के स्वप्न को पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले पचास साल के दौरान हरियाणा को समृद्ध बनाने के लिए अनेक लोगों ने योगदान दिया है लेकिन आज हमें यह विचार करना होगा कि अब आगे का हरियाणा कैसा हो। उन्होंने मैथिलीशरण गुप्त की पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘हम कौन थे, क्या हो गये हैं, और क्या होंगे अभी, आओ विचारे आज मिलकर, अभी समस्याएं सभी।’’ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को देश की 125 करोड़ जनता के दिलोंं की धडक़न व जननायक बताया और आज के अवसर को गुरु द्रोणाचार्य का ग्राम, भैया दूज का दिन, और गौ धूलि की वेला का आज अदभुत संयोग कहा।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आज यह किसी दल या सरकार का नहीं बल्कि सर्व हरियाणा का आयोजन है। हरियाणा प्रदेश के इतिहास में आज पहली बार किसी जन आयोजन में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि कि एक लंबे संघर्र्ष के बाद एक नवम्बर, 1966 को हरियाणा अलग राज्य बना था। उस समय बुद्विजीवियों ने शंका जताई थी कि इतना छोटा राज्य शायद कभी सफल न हो पाएगा लेकिन हरियाणा के लोगों की चुनौती स्वीकार करने की प्रवृति से एक समृद्ध हरियाणा का निर्माण किया।
उन्होंने उस दौर से जुड़े अपने संस्मरण का जिक्र करते हुए बताया कि उस समय मेरी आयु 12 वर्र्ष की थी। उस समय स्कूल की छुट्टी के बाद खेती में पिता का हाथ बंटाने के लिए कच्चे रास्तों पर भागते-भागते जाया करते थे थे और शाम को मिट्टी के तेल से जलने वाली लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करते थे।
उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम में हम तेलंगाना प्रदेश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। उन्होंने अपने संबोधन को विराम जय हरि जय हिंद और जय हरि हिंद के साथ दिया।
इस अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अपने-अपने क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थीं।