चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव के उदघाटन समारोह के अवसर पर आज यहां हरियाणा के लिए दीन दयाल जन आवास योजना, उचित मूल्य की दुकानों का स्वचालन और कैरोसीन मुक्त हरियाणा योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने हरियाणा की स्वर्ण जयंती के अवसर पर डाक विभाग की ओर से स्मारक डाक टिकट जारी करते हुए प्रथम दिवस अनावरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने हरियाणा की दो महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन भी दिए।