चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रियो पैरालंपिक-2016 में रजत पदक विजेता हरियाणा की बेटी सुश्री दीपा मलिक को चार करोड़ रुपए की राशि का चेक भेंट किया। हरियाणा सरकार की नई खेल नीति के तहत ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता को चार करोड़ रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप देने का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री ने हरियाणा स्वर्ण जयंती के उद्घाटन कार्यक्रम में एथलीट दीपा मलिक को चेक भेंट करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, खेल एवं युवा कल्याण कार्यक्रम मंत्री श्री अनिल विज भी उपस्थित रहे।