UP News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्पीकर सतीश महाना के निमंत्रण पर विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रामलला के दर्शन करने आज अयोध्या पहुंचे।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, लखनऊ से विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों को लेकर बसें आज अयोध्या पहुंचीं। लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट का अयोध्या दौरा काफी अहम है। इतना ही नहीं, यह पहला अवसर होगा जब किसी प्रदेश के सीएम के साथ-साथ इतनी बड़ी संख्या में विधायकों का दल अयोध्या पहुंचा हो।
विधायकों का यह सीएम योगी आदित्यनाथ और स्पीकर सतीश महाना के साथ रामलाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इस दौरान स्पीकर सतीश महाना ने कहा, ‘मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था। मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी।’
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था… और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों को शनिवार को अयोध्या में रामलला के समक्ष पूजा-अर्चना करने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस निमंत्रण को एक बार फिर अस्वीकार कर दिया है। इस पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कहा, “हम तभी जाएंगे जब भगवान श्री राम हमें बुलाएंगे।” इससे पहले, सपा प्रमुख ने अयोध्या में राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में भी भाग नहीं लिया था।