चंडीगढ़ : केन्द्र सरकार ने गुडग़ांव का नाम बदल कर गुरूग्राम करने को अपनी मंजूरी दे दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय स्वर्ण जयन्ती समारोह समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब गुडग़ांव शहर और जिला, दोनों को गुरूग्राम के नाम से जाना जाएगा।