punjab News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में फर्जीवाड़े को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने वाले पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर भी जबरदस्त हमला किया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का वोट लूट सबके सामने उजागर हुआ। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी का असली चेहरा सामने आया है।
राज्यसभा या किसी गवर्नर हाउस में प्रमोट करने की योजना बना ले बीजेपी
आप ने कहा कि पीठासीन अधिकारी को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कर्तव्यबद्ध थे। लेकिन उन्होंने बीजेपी को खुश करने के लिए राजद्रोह का काम किया। वह बीजेपी की अल्पसंख्यक शाखा के सक्रिय सदस्य भी हैं। क्या पता उनके काम से खुश होकर अब बीजेपी उन्हें राज्यसभा या किसी गवर्नर हाउस में प्रमोट करने की योजना बना ले?
आम आदमी पार्टी ने अकाली दल पर साधा निशाना
वहीं, दूसरी तरफ अकाली दल ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ का समर्थन किया है। इसपर आप ने अकाली दल पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चरणों में लोकतंत्र और जनता की आवाज की बलि चढ़ाने को अकाली दल तैयार हो गया। यह देश के संघीय ढांचे पर सीधा हमला है।