IPS Transfer in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। आईपीएस अफसर संजय कुंडू (IPS Sanjay Kundu) को डीजीपी के पद से हटाने के आदेश हिमाचल सरकार ने वापस ले लिया। संजय कुंडू को दोबारा डीजीपी बनाया गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। उनके अलावा छह अन्य पुलिस अफसरों का तबादला भी किया गया है। साथ ही प्रदेश के तीन जिले मंडी, ऊना और हमीरपुर के एसपी को बदला है।
सरकार ने रद्द किया तबादला का आदेश
दरअसल, कारोबारी से विवाद के बाद हाईकोर्ट ने डीजीपी को हटाने के आदेश दिया था। इसके बाद सरकार ने डीजीपी को हटाकर आयुष विभाग में भेज दिया। बाद में डीजीपी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, कोर्ट ने कुंडू के ट्रांसफर के आदेशों पर रद्द कर दिया। अब हिमाचल सरकार ने भी संजय कुंडू को ट्रांसफर करने के पिछले आदेश कैंसिल कर दिया। इसके संबंध में सरकार ने एक अधिसूचना भी जारी की है। अब संजय कुंडू एक बार फिर डीजीपी पद पर बने रहेंगे।
जानिए क्या था पूरा विवाद
दरअसल, पालमपुर के कारोबारी ने प्रॉपर्टी विवाद में डीजीपी पर धमकाने के आरोप लगाया था। यह मामला हाईकोर्ट भी गया। कांगड़ा में कारोबारी को दो बाइकर्स ने धमकाया था। साथ ही डीजीपी दफ्तर से भी कारोबारी को कई बार फोन किया गया। इसको कारोबारी ने हाईकोर्ट में शिकायत कर केस दर्ज करवाया। इस मामले में डीजीपी और कांगड़ा एसपी को कोर्ट ने हटाने के आदेश दिया था। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया।