Shikhar Dhawan IPL 2024: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. धवन के साथ पंजाब के और भी खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुट गए हैं. लेकिन अधिकतर खिलाड़ी फिलहाल अपनी अन्य टीमों के लिए खेल रहे हैं. पंजाब ने इस बार ऑक्शन में कई अच्छे प्लेयर्स पर दांव लगाया. इसमें से एक नाम हर्षल पटेल का भी है. पंजाब किंग्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इसमें धवन टीम को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार टीम में काफी बैलेंस है.
दरअसल पंजाब किंग्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें धवन ने कहा, ”इस बार हमारी टीम काफी बैलेंस है. हमारे पास हर्षल पटेल हैं. उनके पास काफी अनुभव है. हमारे क्रिस वोक्स हैं. वे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. राइली रूस हैं. हमारी टीम का पूरा फोकस प्रोसेस पर रहता है. हम हर मैच में 100 प्रतिशत देते हैं. हम इस बार और ज्यादा तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे.”
पंजाब ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हर्षल को खरीदा था. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन पंजाब ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपए देकर खरीदा. अगर हर्षल के आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो अच्छा रहा है. उन्होंने 92 मैचों में 111 विकेट लिए हैं. हर्षल टीम इंडिया के लिए 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 29 विकेट लिए हैं. वे ओवर ऑल 178 टी20 मैचों में 209 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 100 पारियों में बैटिंग करते हुए 1235 रन भी बनाए हैं.
Sadda Skipper is ready to show his Jazba in the upcoming season! 🔥
Shikhar Dhawan shares his thoughts on the auction buys and the preparations for #IPL2024. 👊#ShikharDhawan #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/xG7vMXHVwH
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 30, 2024