ICC T20i Cricketer of The Year Award 2023: भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड जीत लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से बुधवार को इसकी घोषणा की गई। 2022 का ये खिताब भी सूर्यकुमार ने ही जीता था। इस तरह सूर्यकुमार इतिहास रच दिया है। वह दो बार आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस बार न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और यूगांडा के अल्पेश रामजानी को पछाड़ते हुए अवॉर्ड पर कब्जा किया है।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में लंबे समय से टॉप पर हैं। सूर्या ने पिछले साल टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 2023 में 17 टी20 पारियों में 48.86 की ऐवरेज और 155.95 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 733 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले। सूर्या ने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में सिर्फ 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा के बाद ये उनका दूसरा सबसे तेज शतक था।
वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को भी मिला अवॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी की। उनकी अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। वहीं, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को आईसीसी वुमेन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।