REC Limited share price: सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही कंपनी मोदी सरकार की नई स्कीम-प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से भी जुड़ गई है।
इस वजह से कंपनी के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई। सप्ताह के तीसरे दिन शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछलकर 472.95 रुपये के भाव तक पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को शेयर ने 484 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के कारण शेयर में थोड़ी गिरावट भी देखी गई।
कैसे थे तिमाही नतीजे
REC लिमिटेड ने बताया कि दिसंबर, 2023 तिमाही में उसका प्रॉफिट लगभग 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3,308.42 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का मुनाफा दिसंबर, 2022 में 2,915.33 करोड़ रुपये रहा था। आरईसी लिमिटेड की कुल आमदनी बढ़कर 12,071.54 करोड़ रुपये हो गई थी, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 9,795.47 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी ने अब तक का अपना सबसे अधिक 9 महीने का मुनाफा 10,003 करोड़ रुपये भी हासिल किया है। कंपनी का लोन बुक भी बढ़ा है और यह 31 दिसंबर 2022 के 4.11 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 4.97 लाख करोड़ रुपये हो गया है। संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार के संकेत मिले हैं। कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 31 दिसंबर 2023 तक 28.21 प्रतिशत पर है।
इस बीच, आरईसी के बोर्ड ने अपनी सब्सिडयरी कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को एक परियोजना आधारित विशेष इकाई (एसपीवी) गठित करने की अनुमति भी दी है।
मोदी सरकार की योजना में भागीदार
आरईसी केंद्र सरकार की नई योजना प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत छत पर सौर पैनल लगाने के लिए ₹1.2 ट्रिलियन तक का लोन देगी। आरईसी के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन ने कहा कि कंपनी को योजना के कार्यान्वयन के लिए एजेंसी के रूप में नॉमिनेट किया गया है और इसके निदेशक मंडल ने लगभग ₹15,000 के लोन को मंजूरी दे दी है।