सोशल मीडिया और इंटरनेट आने के बाद दुनिया में किसी जगह की दूरी मायने नहीं रखती है . इंसान कहीं पर भी बैठा हो, उसका टैलेंट दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रहा है. एक देश के लोग दूसरे देश के लोगों का टैलेंट देखते हैं और उनकी प्रतिभा की तारीफ करते हैं.
https://www.youtube.com/shorts/5M7WHVqdqT0?feature=share
इस वक्त एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने डांस और एटीट्यूड से भारतीयों को दीवाना बना रहे हैं. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साथ ही पूरा देश राममय हो रहा है. ये भक्ति भाव सिर्फ भारत ही नहीं, अमेरिका तक भी पहुंच रहा है. इस वक्त एक अमेरिकन अंकल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जय सियाराम पर झूमते हुए दिख रहे हैं. उनकी खुशी और उनका डांस देखकर आप भी खुद को बार-बार देखने से रोक नहीं पाएंगे.मेरी राम जी से कहना – ‘जय सियाराम’
वायरल हो रहे वीडियो में एक अमेरिकन अंकल अपने घर में एक हिंदी भक्तिभाव वाले गाने पर नाच रहे हैं. आजकल ट्रेंड में चल रहे गाने – ‘हे केसरी के लाल..’ पर अंकल पूरे भक्ति भाव में नाचते हुए दिख रहे हैं. भले ही गाना उन्हें समझ में आ रहा हो या नहीं लेकिन उनके स्टेप्स बिल्कुल परफेक्ट जा रहे हैं. वे झूम-झूमकर डांस कर रहे हैं और आखिरकार अपना हाथ जोड़कर लोगों को नमस्कार भी कर रहे हैं.