BCCI Awards: बीसीसीआई अवॉर्ड्स में आज काफी भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पुरुष और महिला दोनों वर्ग में खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिले। बीसीसीआई अवॉर्ड लम्बे समय बाद आयोजित किया गया। इस वजह से पिछले चार सालों के बेस्ट खिलाड़ियों को एक साथ सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड पॉली उमरीगर क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के नाम से जाना जाता है।
साल 2019-20 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। शमी ने इस मौके पर कहा कि टीम और देश के लिए मैं चोट में भी खेल सकता हूँ। बाद में क्या होगा वो देखा जाएगा। शमी इस मौके पर काफी खुश थे।
शमी के बाद 2020-21 के बेस्ट भारतीय खिलाड़ी की बारी थी। इस बार अश्विन को बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया। अश्विन के बाद अगले साल के लिए जसप्रीत बुमराह को यह अवॉर्ड दिया गया। पिछले साल के धमाकेदार प्रदर्शन के कारण शुभमन गिल को यह अवॉर्ड दिया गया। हर खिलाड़ी अपने अवॉर्ड को लेकर काफी खुश था।
समारोह हैदराबाद में आयोजित किया गया। इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम भी मौजूद थे। बीसीसीआई प्रेसिडेंट जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी इस अवसर पर मौजूद थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले, मिताली राज और झूलन गोस्वामी सहित कई क्रिकेटर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
महिला खिलाड़ियों को भी इस मौके पर अवॉर्ड मिले। फारुख इंजीनियर और रवि शास्त्री को क्रिकेट में उनके योगदान के कारण सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने फोटो सेशन में हिस्सा लिया। टीम इंडिया के खिलाड़ी काले सूट पहनकर आए थे। भारतीय टीम के खिलाड़ी खुश दिखाई दिए।
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। अश्विन से जब पूछा गया कि आप कौन सी नई गेंद इस बार डालने वाले हैं। उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। अक्षर पटेल ने कहा कि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकलम यहाँ है, मैं रणनीति पर कुछ नहीं कहना चाहता। सब इस मस्ती-मजाक को देखकर हँस पड़े। कार्यक्रम को होस्ट हर्ष भोगले ने किया।