देश में जिस भी कंपनी का नाम राम मंदिर से जुडा, उसके शेयर रॉकेट हो गए और निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोडी. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आज हम आपको ऐसी ही कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दोने-प्लेट बनाने का काम करती है, लेकिन कंपनी के एक शेयर में बीते तीन हफ्तों में 144 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.
जबकि एक महीने में कंपनी के शेयर में 150 रुपए की बढोतरी देखने को मिली है. आइए आपको भी इस कंपनी के बारे में जानकारी देते हैं.
कब लिया गया था फैसला
इस कंपनी का नाम पक्का लिमिटेड है. जोकि राम मंदिर में कंपोस्टेबल प्लेट और दोने सप्लाई की है. जब से राम मंदिर ट्रस्ट और कंपनी के बीच टाईअप हुआ है . तब से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार कंपनी को मंदिर में 2 लाख प्लेट और दोने सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है. प्रसाद परोसने के लिए दोने और प्लेट लेने का फैसला पिछले साल 12 नवंबर को पक्का के प्रमोटर और वाइस प्रेसीडेंट वेद कृष्ण की राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ बैठक के बाद लिया गया.
रॉकेट बने कंपनी के शेयर
राम मंदिर से मिले कांट्रैक्ट से कंपनी में निवेशकों की काफी दिलचस्पी देखने को मिली. जनवरी के महीने में ही कंपनी के शेयर में 143.80 रुपए का इजाफा देखने को मिला है और कंपनी का शेयर 382.50 रुपए पर आ गया है. अगर बात बीते एक महीने की करें तो एक शेयर की कीमत में करीब 150 रुपए का इजाफा देखने को मिला था. वहीं 12 नवंबर के बाद से कंपनी के शेयर 136.3 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. एक समय था जब पक्का लिमिटेड के शेयर 2021 में 107 रुपए थे जोकि 2022 में 240 रुपए पर आ गए. कंपनी के मुताबिक, शेयर की कीमत पिछले कुछ समय से बढ़ रही है.
कितना है कंपनी का टर्नओवर
2021-22 में कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ रुपए था और 2022-24 तक इसके 500 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें से यह पहले ही 400 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. 1981 में स्थापित और पहले यश लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली कंपनी का नाम बदलकर पक्का लिमिटेड कर दिया गया है. इसने 2005 में पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक होने की दिशा में कदम उठाया. राम मंदिर से जुड़ने के बाद कंपनी को जो लोकप्रियता मिली है, उससे आगे बढ़ते हुए अब कंपनी 650 करोड़ रुपए का टारगेट बना रही है.
कितने बाउल्स और प्लेट का मिला है ऑर्डर
पक्का के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गौतम घोष के अनुसार, नए निवेश की घोषणाओं के साथ, कंपनी के शेयर की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि और राम मंदिर के साथ गठजोड़ ने निश्चित रूप से उस तरह के व्यवसाय को बढ़ावा दिया है जो हम पैदा कर रहे हैं. राम मंदिर टाइअप के बारे में बात करते हुए, घोष ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि हम प्लास्टिक-फ्री कंपोस्टेबल आइटम्स तैयार कर रहे हैं. मंदिर में यूज होने वाली सभी डिस्पोजेबल आइटम हमारी कंपनी की होंगी. सोमवार से पहले कंपनी ने 50,000 प्लेटें और कटोरे भेजे हैं. साेमवार को प्रसाद के लिए, लगभग 10,000 स्पेशल 350 मिलीलीटर कंटेनर बाउल्स राम मंदिर में स्पलाई होंगे. घोष ने कहा कि इन कंटेनर बाउल्स का यूज गणमान्य लोगों के लिए प्रसाद पैक करने के लिए किया जाएगा ताकि वे अपने साथ घर ले जा सकें.