चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
मेडिकल व्यवस्था का दिवाला हर दिन निकल रहा है
हाल ही में अंबाला में एक मामला सामने आया जब महिला ने हॉस्पिटल में सब्जी की रेहड़ी में बच्चे को जन्म दिया– डॉ सुशील गुप्ता
मरीज को स्टेचर भी नही मिला ये स्वास्थ्य मंत्री के हल्के का मामला है — डॉ सुशील गुप्ता
दादरी का भी मामला सामने आया था जब टॉर्च में ऑपरेशन करना पड़ा था
न्यूरोलॉजी की सर्जरी केवल केवल रोहतक में है वहां भी मरीज रेफर किया जाता है — डॉ सुशील गुप्ता
डॉ सुशील गुप्ता ने कहा डॉक्टर और नर्स भी हड़ताल पर रहे और स्वास्थ्य मंत्री भी हड़ताल पर रहे थे
हॉस्पिटल में दवाइयां नही मिलती बाहर से लिखी जाती है दवाइयां — डॉ सुशील गुप्ता
2015 में प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी में एम्स बनाने की घोषणा की थी आज तक नही बना
गुरुग्राम जैसे शहर में 12 वर्ष से कम के बच्चे के इलाज की व्यवस्था नही है– डॉ सुशील गुप्ता
गुप्ता ने कहा प्राइवेट हॉस्पिटल का हाल ये है कैश के मरीज को तुरंत जबकि सीजीएचएस के मरीज को 2 महीने बाद कि डेट दी जाती है और खुद मेरे साथ ऐसा हो चुका है
सुशील गुप्ता ने कहा दिल्ली सरकार पूरा खर्च उठाती है , किसी बाहर के व्यक्ति का दिल्ली में एक्सीडेंट हो जाए तो दिल्ली सरकार करवाती है इलाज
डॉ सुशील गुप्ता ने कहा हरियाणा में तुरंत डॉक्टरो की भर्ती की जानी चाहिए
चित्रा सर्वारा और निर्मल सिंह के पार्टी छोड़ने पर बोले डॉ सुशील गुप्ता
डेढ़ लाख लोगों का संगठन पिछले दिनों बनाया है
हमने पार्टी में किसी भी नेता को मान सम्मान देने में कोई कमी नही छोडी
संघर्ष की रेल है कोई बैठता है तो कोई उतर भी जाता है
सुशील गुप्ता ने कहा इससे कोई फर्क नही पड़ेगा
अशोक तंवर को लेकर पूछे सवाल पर बोले गुप्ता पिछले कुछ दिनों से डॉ अशोक तंवर संपर्क में नही है
तंवर की अपनी मर्जी है हमने उन्हें पूरा मान सम्मान दिया
तंवर पहले कांग्रेस में थे फिर टीएमसी में गए फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए , बार – बार पार्टी बदलने से विश्वाश भी कम होता है
लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी है हम वॉर रूम बनाने के लिए जगह चिन्हित कर ली है — डॉ सुशील गुप्ता
*इंडिया गंठबंधन में सीट शेयरिंग पर बोले गुप्ता हमने 5 सीट की मांग की थी*
कांग्रेस अगर अकेले 10 सीटों पर लड़ेगी तो सभी सीट हार जाएगी इक्क्ठा लड़ने पर जीतेंगे सभी 10 सीट
—
राम मंदिर पहले बन जाना चाहिए था अब बना है तो स्वागत है
निमंत्रण मिलेगा तो जाएंगे केजरीवाल को डेट खाली रखने की चिट्टी मिली थी –सुशील गुप्ता
परिवार पहचान पत्र से लोग परेशान हुए हैं–सुशील गुप्ता
बहुतों की पेंशन कट गईं। बीपीएल कार्ड कट गए वो ठीक नहीं होते
भ्रष्टाचार बढ़ता है पीपीपी अगर हो तो सही हो वरना नही होना चाहिए–डॉ सुशील गुप्ता